हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद एक शख्स ने नूंह हिंसा के लिए गौरक्षक बिट्टू बजरंगी को दोषी बताया। वीडियो में यह शख्स दावा कर रहा है कि वो पिछले 10 वर्षो से बीजेपी में है। हमारी पड़ताल में पता चलता कि इस शख्स का नाम पप्पू कुरैशी है, साथ ही उसका दावा भ्रामक है। इस बीच ऑल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर ने अब इसी शख्स का एक वीडियो शेयर किया है।
मीर फैजल ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा एक भाजपा कार्यकर्ता ने खुलासा किया कि कैसे दो हिंदुत्व चरमपंथियों अशोक बाबा और बिट्टू बजरंगी ने हरियाणा हिंसा की योजना बनाई थी। इसी ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ अंकुर सिंह ने पप्पू कुरैशी का 29 जुलाई 2019 का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में पप्पू कुरैशी खुद को कांग्रेस का समर्थक और वोटर बता रहा है। अंकुर सिंह ने ट्वीट के साथ लिखा कि कैसे कांग्रेस अपने मुस्लिम पार्टी कार्यकर्ताओं का उपयोग भाजपा कार्यकर्ताओं के रूप में साक्षात्कार देने और हिंसा के लिए बजरंग दल को दोषी ठहराने के लिए कर रही है। अंकुर सिंह के इस ट्वीट पर सवाल उठाते हुए ऑल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर ने एक वीडियो ट्वीट किया।
Fact Check? pic.twitter.com/ZYuBCYmiDd
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) August 9, 2023
इस वीडियो में पप्पू कुरैशी अपने समाज के लोगों को बता रहे हैं कि हमारा समाज अनाथ है, मुसलमान बिका हुआ नहीं हैं। हम आज तहे दिल से बीजेपी का समर्थन करते हैं।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे यह वीडियो ‘फरीदाबाद न्यूज’ के फेसबुक पेज पर मिला। इस वीडियो को 10 मई 2019 को अपलोड किया गया है।
इसके बाद हमने पप्पू कुरैशी की फेसबुक प्रोफाइल को खंगाला तो 29 जुलाई 2023 का एक लाइव प्रसारित किया गया वीडियो मिला। इस वीडियो में पप्पू कुरैशी ने कहा, ‘मै फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा का कांग्रेस का वोटर और समर्थक हूँ लेकिन हमने कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को विधानसभा में नहीं देखा। सड़क टूटी हो, हादसे हों, कहीं भी कुछ होता हो इन्हें कोई टेंशन नहीं है…….।’
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि मोहम्मद जुबैर जिस वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं वो 4 साल पुराना है जबकि पप्पू कुरैशी 29 जुलाई 2023 के वीडियो में खुद को कांग्रेस का समर्थक-वोटर बता रहा है।
Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)