Breaking
9 Feb 2025, Sun

विराट-अनुष्का ने अमेरिका में बीफ खाया? भ्रामक दावे के साथ रेस्टोरेंट का बिल वायरल

क्रिकेटर विराट कोहली ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाकर टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस बीच सोशल मीडिया में एक बिल के साथ दावा किया जा रहा है कि विराट अपनी पत्नी के साथ अमेरिका के फ्लोरिडा में बीफ खा रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने बिल पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अमेरिका के फ्लोरिडा में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का रेस्टोरेंट बिल। हिंदू होते हुए भी ये बीफ़ खा रहे हैं।’

JUST IN 🚨 : Viral restaurant bill of Virat Kohli & Anushka Sharma in Florida, USA.

He was eating beef despite being Hindu. pic.twitter.com/2lGHVVUJXg

— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 𝕏 (@ImHydro45) December 8, 2023

शुभम ने लिखा, ‘छक्का नहीं मार पाने की वजह से विराट कोहली आगामी टी-20 वर्ल्ड से बाहर हो गए हैं। इसलिए उन्होंने बीफ खाने का फैसला किया. विराट कोहली ने ये सलाह अपने पाकिस्तानी दोस्त बाबर आजम से ली थी.  वह हिंदू होते हुए भी गोमांस खा रहा था  शर्म करो विराट कोहली.’

Virat Kohli Was known That He is Out of Upcoming T20 World Because He Was unable to Hit Sixes. So He decided to Eat Beef .
Virat Kohli Took This Advice From His Pakistani Friend Babar Azam.

He was eating beef despite being Hindu

Shame on You Virat Kohli. pic.twitter.com/uTpoq2gLNu

— Shubham 𝕏 (@DankShubhum) December 8, 2023

प्रथमेश ने लिखा, ‘सबसे बड़ी धोखाधड़ी H!NDU @imVkohli से मिलें   !!  दिवाली पर ज्ञान देता है और अपनी पत्नी के साथ बीफ खा रहा था.!!  और उनके पेड पीआर ने उन्हें एक तरह के शुद्ध शाकाहारी के रूप में चित्रित किया। विराट कोहली को शर्म आनी चाहिए, यह आदमी हिंदू बनने के लायक नहीं है।’

Meet the Biggest Fraud H!NDU @imVkohli !!🤡

Gives Gyan on diwali and was eating BEEF with his wife.!!

And his Paid PR portrayed him as some kind of Pure vegetarian.

Shame on Virat Kohli, This guy don’t deserves to be a H!ndu.🤡 pic.twitter.com/EBQmbrFLM4

— ᴘʀᴀᴛʜᴍᴇsʜ⁴⁵ (@45Fan_Prathmesh) December 8, 2023

निशा ने लिखा, ‘विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में फ्लोरिडा यूएसए गए और उन्होंने बीफ खाया  एक हिंदू होना और ऐसा करना वाकई शर्मनाक है।’

Virat Kohli & Anushka Sharma recently visited Florida USA & they consumed beef

Being a Hindu & doing this is really shameful pic.twitter.com/e3irL8c5QK

— Nisha  (@NishaRo45_) December 8, 2023

तनवीर हसन ने लिखा, ‘कोहली ने अमेरिका में बीफ खाया विराट कोहली का कमेंट सेक्शन देखने जा रहा हूं’

Kohli ate beef in USA 😂😂 going to check the comments section of virat Kohli 😜😂😂#ViratKohli #BabarAzam #PSL9#GTA6 #NaseemShah #INDvsSA#PAKvsAUS #CricketTwitter #MahuaMoitra #earthquake pic.twitter.com/U3eaHZ65sv

— 🇵🇰Tanveer Hassan🇵🇸 (@TanveerHassan79) December 8, 2023

क्या है हकीकत? इस दावे की सच्चाई पता करने के लिए हमने वायरल हो रहे रेस्टोरेंट के बिल को रिवर्स सर्च किया। हमें ‘The Sun’ की वेबसाइट पर अगस्त 2021 में छपी एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल रेस्टोरेंट के बिल की फोटो मौजूद है। इसके अनुसार, यह अमेरिका के न्यू जर्सी में मशहूर शेफ़ गॉर्डन रैमसे के रेस्टोरेंट का बिल है। जहां जेफरी पेगे और उनकी महिला मित्र डिनर डेट पर गए थे। वे वहां वाग्यू बीफ खाना चाहते थे लेकिन उन्हें मेन्यू कार्ड में जापानी डिश ‘कोबे’ भी दिखा। जेफरी को लगा कि इसके चार पीस की कीमत 2500 रुपये होगी। उसने 8 पीस ऑर्डर कर दिया। साथ में कुछ ड्रिंक्स वगैरह भी ऑर्डर कर दिए लेकिन जब बिल आया तो उसकी हालत खराब क्योंकि उसके एक पीस की कीमत 2500 रुपये थी। मेनू को गलत पढ़ने के की वजह से जेफरी को 45 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ा। बाद में उन्होंने बिल को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया जो काफी वायरल हो गया।

इसके बाद हमने विराट और अनुष्का की तस्वीर को रिवर्स सर्च किया तो हमे यह तस्वीर विराट कोहली के इन्स्टाग्राम हैंडल पर मिली। विराट कोहली ने इस तस्वीर को 20 अक्टूबर 2021 को अपलोड किया था, इस तस्वीर में विराट-अनुष्का के साथ उनकी बेटी वामिका भी हैं। यह तस्वीर दुबई में टी20 विश्वकप के दौरान की है।

पड़ताल में हमे 4 दिसम्बर 2023 को दैनिक जागरण पर प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों लंदन में हैं और विंटर वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। वर्ल्ड कप फाइनल मैच की हार के बाद पहली बार अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को साथ में छुट्टियां मना रहे हैं।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया में वायरल बिल विराट कोहली का नहीं हैं। विराट-अनुष्का की तस्वीर भी दो साल पुरानी है, साथ ही इस वक्त दोनों अमेरिका में नहीं लंदन में हैं।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *