Breaking
23 Dec 2024, Mon

अमन बैसला आत्महत्या: जीने की बहुत इच्छा है लेकिन मैं मजबूर हूँ, समाज और मीडिया मुझे बलात्कारी घोषित कर देगा

 

राजधानी के रोहिणी सेक्टर-11 इलाके में कारोबारी युवक ने आत्माहत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया में एक वीडियो अपलोड किया है जिसमे एक युवती और एक हरियाणवी गायक पर पैसे हड़पने और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव कारोबारी के परिजनों को सौंप दिया गया है।
 
खुदकुशी करने वाले कारोबारी अमन बैंसला परिवर के साथ रोहिणी सेक्टर 11 में रहते थे। वह होटलों में दैनिक उपयोग के सामानों साबुन, शैंपू और तोलिया जैसे सामानों आपूर्ति करने का व्यवसाय करते थे। वह 29 सितंबर को अपने दफ्तर गए, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे। इस पर परिजन उनके दफ्तर पहुँचे तो अंदर से बंद था। उन्होंने दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो अमन फांसी लटके मिले। आनन-फानन में उन्हें फंदे से उतार पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आत्महत्या से पहले अमन ने अपने फेसबुक और इन्स्टाग्राम पर आत्महत्या की वजह बताते हुए वीडियो अपलोड किया है। 
 
अमन ने वीडियो में बताया है कि वर्ष 2018 में उन्होंने नेहा जिंदल नाम की युवती के साथ मिलकर काम शुरू किया था। नेहा जिंदल ने उससे पहले मां की बीमारी के नाम पर ढ़ाई लाख रुपये ले लिए थे। कुछ दिन बाद उसने फिर बहाना बना उससे पांच लाख और ले लिए। लेकिन एक साल बाद ही नेहा अलग हो गई थी। जिसके बाद वो एक हरियाणवी गायक सुमित गोस्वामी के संपर्क में आकर उसके लिए काम करने लगी थीं।
 
वीडियो में अमन ने बताया कि अलग हो जाने के बाद नेहा ने हरियाणवी गायक को भी ब्याज पर दस लाख रुपये दिलवा दिए थे। लेकिन पैसे न तो युवती लौटा रही थी और न ही हरियाणवी गायक ही वापस कर रहा था। अमन ने जब अपने रुपये वापस मांगे तो नेहा जिंदल और गायक सुमित दोनों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। अमन का आरोप है कि कुछ दिन पहले ही युवती कारोबारी से मिलने आई तो उसने कार में ही अपने कपड़े भी फाड़ दिए और उसे दुष्कर्म के मामले में फंसा देने की धमकी भी दी।
 
 
अमन ने वीडियो में कहा कि मै ऐसे हालत में क्या करता, जब लड़की ऐसे आरोप लगाती है तो पुलिस लड़के की नहीं सुनती है। मेरे माँ बाप मुझे जानते हैं लेकिन रिश्तेदारी, समाज, मीडिया मुझे बलात्कारी घोषित कर देता। मुझे जेल में डाल दिया जाता। पुलिस तो उसकी बात नही मानेगी।

We Want Justice 😡🙏⚠️
2 BlackMailers Of Haryana Tortured Mentally To Aman Baisla, who was a good buisness man of Delhi@DelhiPolice @police_haryana #JusticeForAmanBainsla #JusticeForAmanBaisla pic.twitter.com/wQn1Fhukln

— Mansingh Studios (@MansinghStudios) October 2, 2020

वीडियो में अमन कहता है कि जीने की बहुत इच्छा है, माँ बाप बहन के लिए बहुत कुछ करना चाहता हूँ लेकिन अब मैं मजबूर हूँ। मुझे पुलिस की मदद नहीं चाहिए। अमन ने यह भी कहा कि जब सुशांत सिंह राजपूत को न्याय नहीं मिल रहा है तो उसे भी न्याय कहां मिलेगा। इसलिए वह खुदकुशी कर रहा है। अमन कहता है कि लड़कों को जस्टिस नहीं मिलता, क्योंकि लड़के रोते नहीं हैं। मेरे साथ इतना कुछ हो गया लेकिन मैंने किसी को पता नहीं चलने दिया। लोग लड़कियों की इज्जत करते हैं लेकिन इज्जत उसको मिलना चाहिए जो हकदार हो चाहें वो लड़का हो या लड़की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *