Breaking
24 Dec 2024, Tue

अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का यह वीडियो पुराना है

पीएम मोदी हाल में ही अमेरिका दौरे से वापस लौटे हैं, उनके इस दौरे को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया में पीएम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का वीडियो वायरल है। इस वीडियो में उनके हाल के दौरे से जोड़कर शेयर किए जा रहा है, वीडियो में पीएम मोदी के पुतले को जूते की माला पहनाई गयी है, पुतले पर एक तख्ती भी लटकाई गई है जिस पर लिखा है ‘भारतीय आतंकवाद का चेहरा’। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो 2019 का है, जब कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द करने की वजह से पीएम मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था।  

कांग्रेस नेता हितेंद्र पिथड़िया ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “क्या आप अभी भी सोचते हैं कि एक भारतीय पीएम का अमेरिका में भव्य स्वागत हुआ?

Are you still think that an Indian PM got grand reception in the US? #ModiInAmerica #ModiNotWelcome pic.twitter.com/ZDgHbsLEM6

— Hitendra Pithadiya 🇮🇳 (@HitenPithadiya) June 23, 2023

कांग्रेस समर्थक दीपेश गुप्ता ने लिखा कि अंधभक्त सही कहते है कि अमरीका मे विश्वगुरु का डंका बजता है 😂 इतना जोरदार डंका तो आजतक दुनिया के किसी भी प्रधानमंत्री का नही बजा और ना भविष मे कभी किसी भी प्रधानमन्त्री का बजेगा 🤣  सज्जाद शाह ने लिखा कि अमेरिका में सच में यही हुआ है.

इसके अलावा इस वीडियो को यूजर भारत, महाराजा कट्टप्पा ने भी शेयर किया है

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च किया तो यह वीडियो हमे एक यूजर सोहिल खान का ट्वीट मिला। इस ट्वीट में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट नजर आ रहे हैं, सोहिल ने यह ट्वीट अक्टूबर 2019 को किया था।

विदॆशी धरती पर भी बहुत नाम कमा रहा है ….डंका बज रहा है भक्तों 500 रुपये प्रति दिन जप शुरू करो हर हर मोदी घर घर मोदी 😜😂👌#Bankfraud #SaveAareyForest #ModiMadeDisaster #BJPBhagaoBetiBachao #KashmirSiege #RT 👏👏😜😛😝👇 pic.twitter.com/R8n0xk0PBc

— ❤️Sohail Khan Bobby❤️ (@SohailBobby) October 5, 2019

आगे बढ़ते हुए हमे बांग्लादेश की एक नेता डॉ. सुंशीला की फेसबुक प्रोफाइल पर वायरल वीडियो मिला, यह वीडियो नवम्बर 2019 को शेयर किया गया है। इस वीडियो में अल्लाह हू अकबर के नारों को भी सुना जा सकता है।

पड़ताल में हमने देखा कि इस वीडियो में लोग कश्मीर से संबंधित तख्तियां लिए हुए हैं। एक तख्ती पर लिखा है, “हत्या करना बंद करो…कश्मीर, कश्मीर मिशन यूएसए।” हमने गूगल पर “कश्मीर मिशन यूएसए” सर्च किया तो “कश्मीर मिशन यूएसए महिला विंग” नामक एक फेसबुक पेज मिला। उनके फ़ीड को पढ़ने पर, हमें 28 अक्टूबर, 2019 को पोस्ट की गई एक तस्वीर मिली, जिसमें एक महिला वायरल फुटेज में दिखाई देने वाली तख्ती के समान एक तख्ती लिए हुए थी।

हमे इस पेज पर एक पोस्टर भी मिला जिसमे 27 सितंबर, 2019 को यूएन प्लाजा और 2रे एवेन्यू, न्यूयॉर्क के बीच ई 47वें सेंट पर कश्मीर के समर्थन में विरोध प्रदर्शन के लिए निमन्त्रण है।

पड़ताल में हमे पता चला कि पीएम मोदी ने 27 सितंबर, 2019 को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था। कई समाचार आउटलेट्स ने प्रधान मंत्री के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र प्रतिष्ठान के बाहर विरोध प्रदर्शन पर भी रिपोर्ट की थी। वायरल वीडियो उसी विरोध प्रदर्शन का हिस्सा है।

निष्कर्ष: सोशल मीडिया में वायरल वीडियो अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के दौरे का नहीं हैं, यह वीडियो साल 2019 का है। उस वक्त पीएम ने यूएन को संबोधित किया था।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *