अगर आप उन लोगों में से एक हैं, जिसे व्हाट्सएप पर मैसेज मिला है कि अमेजन अपनी 30वीं वर्षगांठ पर गिफ्ट बाँट रहा है तो सावधान हो जाइए। यह लिंक आपको भारी नुकसान कर सकता है, इससे आपका बैंक अकाउंट खाली होने के साथ-साथ पर्सनल डेटा भी चोरी किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे मैसेज में ”एमेजॉन का 30वां एनवर्सरी सेलिब्रेशन” लिखा हुआ है, व्हाट्सअप मैसेज में इसका यूआरएल ( http://amazsoam.xyz/amazonhz/tb.php?v=ss1616646 ) है जबकि इस मैसेज को खोलने पर यह लिंक ( https://adidasvips.xyz/amazonhz/index.php#1616652082316 ) बदल जाता है।
इसके बाद इस बेबसाईट पर आपसे चार सवाल पूछे जाएंगे जिसमें दावा किया गया है कि ये सवाल एमेजॉन की सर्विस को इम्प्रूव करने के लिए हैं। ये सावल आपके एज ग्रुप, जेंडर और आप एमेजॉन की सर्विस को कितनी रेटिंग करते हैं, इससे जुड़े होंगे। इसके अलावा इस सर्वे में यूजर्स से उनके डिवाइस के बारे में भी सवाल पूछा जाता है कि वह एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं या फिर आईफोन। इस पेज पर एक टाइमर भी चलता है। इन सभी सवालों के जवाब देने के बाद यूजर्स के स्क्रीन पर बहुत सारे गिफ्ट बॉक्स आएंगे। जिन्हें क्लिक करने पर आपको बताया जाएगा कि आप एक Huawei Mate 40 Pro 5G Full Netcom 8GB + 256GB (ब्राइट ब्लैक) स्मार्टफोन जीत चुके हैं। लेकिन इस गिफ्ट को पाने के लिए आपको ये मैसेज 5 व्हाट्सएप ग्रुप या 20 व्यक्तिगत लोगों को शेयर करना होगा।
जब आप इस मैसेज को 5 व्हाट्स ग्रुप या 20 व्यक्तिगत लोगों को भेज देते हैं। व्हाट्सअप पर लोगों को लिंक भेजकर एक तरह से प्रमोशन किया जाता है ताकि उन्हें भी इस जाल में फंसाया जा सके। ज्यादातर यूजर्स इसे समझ नहीं पाते और गिफ्ट के लालच में खुद तो फंसते ही हैं, अपने दोस्तों को मैसेज फॉरवर्ड कर उन्हें भी फंसा देते हैं।
लेकिन इसमें यूजर्स को किसी तरह का गिफ्ट नहीं मिलता है। यह एक स्पैम के
अलावा कुछ भी नहीं है और इसके परिणामस्वरूप आपको आर्थिक हानि हो सकती है या
फिर आपका व्यक्तिगत डेटा चोरी हो सकता है। अगर आप इस बेबसाईट का यूआरएल देखेंगे तो उसमें कई ऐसे फर्जी या जंक कैरेक्टर दिखेंगे, जो सामान्य तौर पर वैलिड यूआरएल में नहीं दिखते। जबकि अमेजन का मूल वेबसाइट amazon.com और amazon.in या फिर आपके द्वारा डाउनलोड किए गए ऐप पर भी जाते हैं तो आपको ऐसा कोई ऑफर नहीं मिलेगा।