आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो ट्वीट किया। इस वीडियो में पीएम मोदी बता रहे हैं कि वो दसवीं तक पढ़े हुए हैं। इस वीडियो के साथ केजरीवाल का एक वीडियो भी जोड़ा गया है जिसमे वो कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री को पढ़ा लिखा होना चाहिए। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि पीएम मोदी का वीडियो एडिटेड है।
आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि क्या आप भी मानते हैं कि किसी भी देश का प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा तो होना ही चाहिए? इस वीडियो में पूर्व पत्रकार और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने मोदी से पूछा कि कितना पढ़े हैं आप?
क्या आप भी मानते हैं कि किसी भी देश का प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा तो होना ही चाहिए? pic.twitter.com/MIBkVJwCyx
— AAP (@AamAadmiParty) March 15, 2023
मोदी: पहली बात तो मैं कोई पढ़ा-लिखा व्यक्ति नहीं हूं। लेकिन परमात्मा की कृपा है और उसके कारण शायद मुझे नई-नई चीजें जानने का बड़ा शौक रहा है। वैसे तो मैंने 17 साल की आयु में घर छोड़ दिया। स्कूली शिक्षा के बाद मैं निकल गया। तब से लेकर आज तक भटक रहा हूं नई चीज़ें पाने के लिए।
पत्रकार: सिर्फ स्कूल तक पढ़े हैं? मतलब प्राइमरी स्कूल तक?
मोदी: हाईस्कूल तक।
क्या है हकीकत: पड़ताल में हम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू का यह वीडियो यूट्यूब मिला। यह इंटरव्यू साल 2010 का है, उस वक्त नरेंद्र मोदी भाजपा के महासचिव थे।
इस वीडियो में 20 मिनट से पीएम मोदी कहते हैं, ‘मैं स्कूल की पढ़ाई दसवीं तक की है लेकिन बाद में हमारे संघ के एक अधिकारी ने कहा कि तुम आगे की पढ़ाई करो। जिसके बाद मैंने एक्सटर्नल एग्जाम देने शुरू किए और दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैंने बीए कर लिया, एक्सटर्नल एग्जाम देकर फिर उनका आग्रह रहा तो मैंने एक्सटर्नल एग्जाम (डिस्टेंस लर्निंग) देकर एमए कर लिया गुजरात यूनिवर्सिटी से। मैंने कॉलेज का दरवाजा कभी देखा नहीं लेकिन मैं यूनिवर्सिटी में पहले नंबर पर रहा।’
निष्कर्ष: आम आदमी पार्टी ने नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू का एडिटेड वीडियो शेयर किया है। असल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी दसवीं से आगे अपनी शिक्षा की बात भी कर रहे हैं।
Fact Myths is an Independent information
fact-check and verification portal that is committed to debunking fake
news, misinformation and propaganda against India. Please do donate
generously and contribute to this fight against fake news. UPI ID: FactMyths@unionbank