Breaking
23 Dec 2024, Mon

बांग्लादेश में हिंदुओ द्वारा मुस्लिम महिला पर हमले का दावा गलत है

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। हिंदुओं के घरों के साथ-साथ मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में हिंदू भीड़ एक मुस्लिम महिला को पीट रही है।

हारून ने लिखा, ‘यह बांग्लादेश है।  हिंदू अल्पसंख्यक मुसलमानों पर हमला कर रहे हैं लेकिन भारतीय मीडिया इसे कभी नहीं दिखाएगा।’

This is Bangladesh.

Hindus Minorities are attacking Muslims but Indian media will never show it.#BangladeshViolence pic.twitter.com/kvHcUx47BR

— هارون خان (@iamharunkhan) August 13, 2024

द मुस्लिम ने लिखा, ‘बांग्लादेशी हिंदू भीड़ ने हिजाब पहनी मुस्लिम महिलाओं पर हमला किया और मुस्लिम घरों पर हमला किया, क्योंकि वे बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में असुरक्षित होने की शिकायत करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।’

बांग्लादेशी हिंदू भीड़ ने हिजाब पहनी मुस्लिम महिलाओं पर हमला किया और मुस्लिम घरों पर हमला किया, क्योंकि वे बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में असुरक्षित होने की शिकायत करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। pic.twitter.com/4j3haKORk8

— The Muslim (@TheMuslim786) August 13, 2024

शिरीन खान ने लिखा, ‘बांग्लादेश में अकेली चल रही मुस्लिम महिला पर हिंदू अल्पसंख्यक पुरुषों ने किया हमला।  अब कोई कुछ नहीं कहेगा।’

Hindu minority men attacking a Muslim lady walking alone in Bangladesh.

No one will say anything now.

pic.twitter.com/6tgC8KCYPw

— Shirin Khan (@ShirinKhan0) August 13, 2024

इसके अलावा IND स्टोरी, मंजूर आलम ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को का रिवर्स इमेज सर्च किया गया तो हमें यह वीडियो फेसबुक पर बेलाल हुसैन की फेसबुक प्रोफाइल पर मिला। बेलाल ने 2 अगस्त 2024 बंगाली भाषा में कैप्शन के साथ इस वीडियो को पोस्ट किया था।

अंग्रेजी
में इसका ट्रांसलेशन करने पर पता चलता है कि कैप्शन में लिखा है, ‘मैं
अवाक हूं, मौन हूं, और वही देख रहा हूं जो मुझे देखना चाहिए। नरसिंगडी
उपजिला मोर में छात्र लीग, यूथ लीग और अवामी लीग के कैडर बलों ने छात्राओं
पर हमला किया।

हमने इन कीवर्ड्स की मदद से गूगल गूगल सर्च किया तो हमें इससे सम्बंधित रिपोर्ट बांग्लादेश की मीडिया बेवसाइट पर मिली। 2 अगस्त को प्रकाशित इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो में डंडा लेकर महिला को पीटने वाला शख्स नजर आ रहा है, साथ ही एक अन्य युवक को भी स्पष्ट देखा जा सकता है। इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो इसी मीडिया रिपोर्ट से सम्बंधित है हालाँकि इस रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट में बुर्के वाली महिला अलग है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बांग्लादेश के नरसिंगडी में आरक्षण प्रणाली के विरोध में चल रहे आंदोलन में भाग लेने वाले छात्रों पर छात्र लीग और युवा लीग के सदस्यों ने हमला किया।

इस हमले में कम से कम 10 प्रदर्शनकारी घायल हुए। घटना पर नरसिंदी सदर पुलिस थाने के ऑफिसर-इन-चार्ज तनवीर अहमद ने कहा, ‘छात्र लीग और आंदोलनकारियों के बीच हल्की झड़प हुई थी।’

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हिंदू भीड़ द्वारा मुस्लिम महिला पर हमले का नहीं है। बांग्लादेश के नरसिंगडी में स्टूडेंट्स आरक्षण कोटा प्रणाली(भेदभाव विरोधी आन्दोलन) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान उन छात्रों पर पूर्व पीएम शेख हसीना के राजनीतिक दल आवामी लीग की स्टूडेंट विंग छात्र लीग के लोगों ने हमला किया था।  इस हमले में 10 स्टूडेंट्स घायल हुए थे। वायरल वीडियो वाली महिला उन्ही में से एक है।

 Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank 

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *