Breaking
23 Dec 2024, Mon

बाप-बेटी की शादी का वायरल वीडियो वास्तविक नहीं, स्क्रिप्रेड है

सोशल मीडिया में बाप-बेटी की कथित शादी का एक वीडियो वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है एक शख्स ने अपनी ही बेटी से शादी कर ली। हालाँकि हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो वास्तविक नहीं है, यह वीडियो स्क्रिप्रेड है।

एक एक्स हैंडल टाईगर ने लिखा, ‘पंकज तिवारी ने  अपनी बेटी अर्पित तिवारी से की शादी, पिता का कहना है कि उसके पास कोई नहीं था बेटी थी इसलिए बेटी को दूसरी जगह भेजना नहीं चाहता था   इसलिए मैं अपनी बेटी अर्पित तिवारी से शादी किया’

पंकज तिवारी ने अपनी बेटी अर्पित तिवारी से की शादी, पिता का कहना है कि उसके पास कोई नहीं था
बेटी थी इसलिए बेटी को दूसरी जगह भेजना नहीं चाहता था
इसलिए मैं अपनी बेटी अर्पित तिवारी से शादी किया pic.twitter.com/hMahqEXiVE

— TIGER 🦁 (@TIGER_Ql) August 14, 2024

पायल गुप्ता ने लिखा, ‘पंकज तिवारी नामी एक व्यक्ति ने अपनी ही सही बेटी अर्पित तिवारी से शादी कर ली !! और कहा पेड़ हम लगाएं और उस पेड़ का पालन पोसन भी करें और उसके बाद उस पेड़ का फल दूसरा क्यूं खाए’

पंकज तिवारी नामी एक व्यक्ति ने अपनी ही सही बेटी अर्पित तिवारी से शादी कर ली !!
और कहा पेड़ हम लगाएं और उस पेड़ का पालन पोसन भी करें और उसके बाद उस पेड़ का फल दूसरा क्यूं खाए pic.twitter.com/hF1bzf4TzU

— Payal Gupta (@MissPayalGupta) August 14, 2024

समता न्यूज ने लिखा, ‘पंकज तिवारी ने अपनी बेटी अर्पित तिवारी से की शादी, पिता का कहना है कि उसके पास कोई नहीं था  बेटी थी इसलिए बेटी को दूसरी जगह भेजना नहीं चाहता था   इसलिए मैं अपनी बेटी अर्पित तिवारी से शादी किया’

पंकज तिवारी ने अपनी बेटी अर्पित तिवारी से की शादी, पिता का कहना है कि उसके पास कोई नहीं था
बेटी थी इसलिए बेटी को दूसरी जगह भेजना नहीं चाहता था
इसलिए मैं अपनी बेटी अर्पित तिवारी से शादी किया pic.twitter.com/iAn5yZ0ocR

— samta news (@samta_news) August 14, 2024

इसके अलावा IND स्टोरी और मिशकत फातिमा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे यह वीडियो हमे अश्विनी पाण्डेय नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को ‘बाप ने किया बेटी से शादी ऐसा क्या था’ टाईटल के साथ फरवरी 2024 को अपलोड किया गया था।

इस दौरान हमने देखा कि वीडियो में 08 सेकेंड्स पर एक नोट लगा है। जिसमे बताया गया है कि यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।

इस दौरान हमने इस चैनल पर कई और वीडियो देखे। इन वीडियो में किसी बुजुर्ग महिला की किसी युवक की शादी की गयी है तो किसी वीडियो में बाप-बेटे की एक ही लड़की से शादी करवाई गयी है। इन चैनल इन वीडियो का कॉन्सेप्ट भी लगभग वायरल वीडियो जैसा ही है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि बाप बेटी की शादी का वायरल वीडियो वास्तविक नहीं, स्क्रिप्रेड है। 

 Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *