Breaking
24 Dec 2024, Tue

बेगम का हलाला को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल विजिटिंग कार्ड एडिटेड है

 

सोशल मीडिया में एक विजिटिंग कार्ड वायरल है। इस विजिटिंग कार्ड में हलाला को लेकर दावा किया गया है कि हलाला के उपरांत तुरंत बेगम (पत्नी) वापस कर दी जाती है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह कार्ड एडिटेड है। 

तुषार गुप्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘कठमूल्ले ने बेगम हलाला की दुकान खोल दी है’

कठमूल्ले ने बेगम हलाला की दुकान खोल दी है pic.twitter.com/xRVscsWCRD

— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) February 18, 2024

शैलेन्द्र वर्मा ने लिखा, ‘हाजी साहब भरोसे के साथ धंधा करते हैं…और धंधे का कोई धर्म नहीं होता…..हलाला करने के बाद पलटते नहीं हैं बेगम को वापस करने से…  ऐसे लोगों पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए… ये विजिटिंग कार्ड वायरल हो रहा है’

हाजी साहब भरोसे के साथ धंधा करते हैं…और धंधे का कोई धर्म नहीं होता…..हलाला करने के बाद पलटते नहीं हैं बेगम को वापस करने से…

ऐसे लोगों पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए…
ये विजिटिंग कार्ड वायरल हो रहा है… pic.twitter.com/8Q8P7TVBWt

— शैलेन्द्र वर्मा (@shailendr_live) February 18, 2024

ऋचा राजपूत ने लिखा, ‘ऊपर वाली लाइन ध्यान से पढ़े’वरीना हुसैन ने लिखा, ‘बेगम तुरंत वापस मिलेगी’

ऊपर वाली लाइन ध्यान से पढ़े… pic.twitter.com/vahs012DXr

— Dr. Richa Rajpoot (@doctorrichabjp) February 18, 2024

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने विजिटिंग कार्ड के संदर्भ में सोशल मीडिया पर सर्च किया। हमें यह विजिटिंग कार्ड एक्स पर 9 फरवरी 2016 की एक पोस्ट में मिला। इस विजिटिंग कार्ड पर ‘हमारे यहाँ बेगम हलाला करने के बाद तुरंत वापिस कर दी जाती है’ नहीं लिखा गया है।

A very useful service for all the pseudo-secular libtards…Dudes, get it done officially. pic.twitter.com/zyY4dIBR31

— Spot Nana (@Spot_Naana) February 9, 2016

इसके बाद हमे आज तक और यूपी तक की बेवसाईट पर 18 फरवरी 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, इस रिपोर्ट के  मुताबिक यूपी के कानपुर के छोटी बजरिया बाबू पुरवा निवासी हाजी अब्दुल वहीद उर्फ हाजी लल्लू ने एक लिखित शिकायत में बताया है कि यह विजिटिंग कार्ड उनका नहीं है। वो केवल खतना करते हैं, पूरे कानपुर में मशहूर हूं। किसी ने उनका कार्ड एडिट करके वायरल किया है, जो कि बदनाम करने के लिए किया गया है।

निष्कर्षः हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि 2016 के पोस्ट में विजिटिंग कार्ड पर कहीं भी हलाला का जिक्र नहीं है। वायरल विजिटिंग कार्ड एडिटेड है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। 

Donate: FactMyths@unionbank   (अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *