Breaking
24 Dec 2024, Tue

भारत में ISIS की ब्रांच खोलने वाले 15 लोगों को अदालत ने सुनाई सजा

 

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े 15 अतंकियों को सजा सुनाई है। सभी भारत में आईएसआईएस की शाखा खोलने और युवाओं को बरगला कर उसमें शामिल करने के आरोप में दोषी पाए गए थे। कोर्ट ने दोषियों को 10 साल, 7 साल और 5 साल की कारावास के अलावा जुर्माने की भी सजा दी है।
 
एनआईए के एक आला अधिकारी के मुताबिक यह मामला साल 2015 में दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोप था कि कुछ लोग आतंकी संगठन आईएसआईएस के इशारे पर भारत में उसका एक सहयोगी संगठन तैयार कर रहे हैं। एनआईए ने देशभर के कई शहरों में तलाशी अभियान चलाकर 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया थ। जांच पूरी होने के बाद एनआईए ने 2016-17 में 16 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। इसके बाद विशेष अदालत ने 16 अक्टूबर 2020 को तथ्यों के आधार पर 15 आरोपियों को दोषी ठहराया और कठोर कारावास के अलावा जुर्माना लगाया।
 

 


 
जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी व्यक्तियों ने जुनूद-उल-खलीफा-फील-हिंद नाम का संगठन बनाया था जो सीरिया स्थित आईएस मीडिया प्रमुख युसूफ-अल-हिंदी भारत से मुस्लिम युवाओं को आतंकी संगठन के लिए चुनना चाहता था और उनसे भारत में आतंकवादी गतिविधि करवाना चाहता था।
 
एनआईए के आला अधिकारी के मुताबिक इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद इस संगठन को फैलने और आतंकी घटनाओं और ना होने देने पर रोक लगाई जा सकी क्योंकि इस संगठन में कई ऐसे लोग भी जुड़ रहे थे जो धर्म के नाम पर आतंक मचाना चाहते थे। इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद से अनेक ऐसे लोगों का पता चला जो आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मिडिल ईस्ट देशों में पहुंच चुके थे लेकिन इस मामले की जांच के खुलासे के दौरान इनमें से अनेक लोगों को पकड़ लिया गया और वापस भारत लाया गया।
 
कोर्ट द्वारा दी गई सजा और जुर्माना
1. नसीफ खान- 10 साल सजा और 1 लाख 3 हजार रुपये जुर्माना
2. मुदाबिर मुश्ताक शेख- 7 साल सजा और 65 हजार रुपये जुर्माना
3. अबू अनास- 7 साल सजा और 48 हजार रुपये जुर्माना
4. मुफ्ती अब्दुस सामी- 7 साल सजा और 50 हजार रुपये जुर्माना
5. अजहर खान- 6 साल सजा और 58 हजार रुपये जुर्माना
6. अमजद खान- 6 साल सजा और 78 हजार रुपये जुर्माना
7. मोहम्मद शरीफ मोइनुद्दीन- 5 साल सजा और 38 हजार रुपये जुर्माना
8. आसिफ अली- 5 साल सजा और 38 हजार रुपये जुर्माना
9. मोहम्मद हुसैन हुसैन- 5 साल सजा और 38 हजार रुपये जुर्माना
10.  सैयद मुजाहिद- 5 साल सजा और 38 हजार रुपये जुर्माना
11. नजमुल हुदा- 5 साल सजा और 38 हजार रुपये जुर्माना
12. मोहम्मद अबदुल्लाह- 5 साल सजा और 38 हजार रुपये जुर्माना
13. मोहम्मद अलीम- 5 साल सजा और 38 हजार रुपये जुर्माना
14. मोहम्मद अफजल,- 5 साल सजा और 38 हजार रुपये जुर्माना
15 सोहेल अहमद- 5 साल और 38 हजार रुपये जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *