सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में एक महिला सड़क पर चलते हुए पानी भरे गड्ढ़े में गिर जाती है। वीडियो के साथ दावा है कि यह अयोध्या की रामपथ सड़क है वहीं कुछ लोग इसे गुजरात की सड़क भी बता रहे हैं हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि ब्राजील का है।
कांग्रेस नेता प्रागन्या गुप्ता ने लिखा, ‘पहली बारिश के बाद अयोध्या में बनी सड़क रामपथ का ये है हाल. इसकी लंबाई 13 किलोमीटर है. कुल लागत 844 करोड़ है यानी 1 किलोमीटर के निर्माण में करीब 65 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. सड़क बनाने वाली कंपनी गुजरात की है. इसका नाम भुवन इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड है. सभी तथ्यों की जांच करें. इस बात पर आपको खुद ही यकीन हो जाएगा. बाकी राम नाम सत्य है’
This is the condition of the road Rampath built in Ayodhya after the first rain. Its length is 13 kilometers. The total cost is 844 crores i.e. about 65 crore rupees have been spent in the construction of 1 kilometer.
The company that built the road is from Gujarat. Its name is… pic.twitter.com/thmsNInKW7
— Pragnya Gupta (@GuptaPragnya) July 4, 2024
नौशाद ने लिखा, ‘ये गुजरात का Video है सड़क पर चलने से पहले गुजरात मॉडल को ध्यान में रखिए’
ये गुजरात का Video है सड़क पर चलने से पहले गुजरात मॉडल को ध्यान में रखिए 😂👌🏻😂 pic.twitter.com/IKERqnxQ9t
— Naushad 🦅 (@Naushadlive_) July 3, 2024
एक यूजर ने लिखा, ‘गोता लगाओ और मर जाओ ये है अरबों रुपए की लागत से बनी अयोध्या के रामपथ रोड की हालत, बीजेपी का विकास’
dive and die
This is the state of Ayodhya’s Rampath Road, which was built at the cost of billions of rupees, BJP’s development forecast.pic.twitter.com/YcQShO9iz0
— Goudrusarkar – ಗೌಡ್ರುಸರ್ಕಾರ್ (@Gs_0107) July 4, 2024
विजयपाल बेनीवाल ने लिखा, ‘अयोध्या का शानदार रामपथ…. सिर्फ 13 किमी…… एक गुजराती कंपनी ने बनाया है.. मात्र 844 करोड़ में .. आभार मोदी जी योगी जी’
अयोध्या का शानदार रामपथ….
सिर्फ 13 किमी……
एक गुजराती कंपनी ने बनाया है..
मात्र 844 करोड़ में ..
आभार मोदी जी योगी जी 🙏🏽 pic.twitter.com/ekX0lCyrlf— Vijaypal Beniwal (@VijayBeniwal_) July 3, 2024
राजकुमार भाटी ने लिखा, ‘मानो या ना मानो I मोदीजी के 10 वर्ष के शासनकाल में गुजरातियों ने जमकर देश को लूटा है’
मानो या ना मानो I मोदीजी के 10 वर्ष के शासनकाल में गुजरातियों ने जमकर देश को लूटा है I https://t.co/yML2AUCe0M
— Rajkumar Bhati (@rajkumarbhatisp) July 4, 2024
इसके अलावा कांग्रेस नेता अनुमा आचार्य, कांग्रेस नेता लावण्या बलाल जैन, सपा नेता आईपी सिंह, सपा कार्यकर्त्ता आकाश शंखधार, शिववचन यादव, आचार्य कन्फ़्यूशियस, मनीषा चौबे ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो इस वीडियो हमे ब्राजील की एक वेबसाइट ‘गो आउटसाइड‘ की रिपोर्ट में मिला। जून 2022 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो यह वीडियो ब्राजील के फोर्टालेजा के कास्केवेल का है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि 48 वर्षीय ‘मारिया रोसिलीन अल्मेडा डी सूजा’ को पानी से भरे सिंकहोल में डूबते हुए दिखाया गया है। जून 2022 में मारिया सड़क फुटपाथ पर चल रही थीं, जब वह सिंकहोल में गिर गईं। महिला ने कहा कि उसने राहगीरों को चेतावनी देने के लिए क्षेत्र के पास रखे नारंगी ट्रैफ़िक शंकुओं पर ध्यान नहीं दिया। मारिया ने कहा, “जब मुझे इसका एहसास हुआ, तो मैं पहले से ही पानी में थी। गड्ढा गहरा था और मैं भाग्यशाली थी कि यह पानी से भरा था क्योंकि मैं वहाँ सूखने के बाद गई और देखा कि वहाँ बहुत सारे पत्थर थे।”
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वीडियो अयोध्या या गुजरात का नहीं, बल्कि ब्राजील का है। ब्राजील में दो साल पहले मारिया नाम की महिला सिंकहोल में गिर गयी थी।
Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)