Breaking
24 Dec 2024, Tue

EVM से बीजेपी के पक्ष में फर्जी मतदान का दावा गलत है

26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान पूरा हुआ। इस दौरान 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग हुई। इसके बाद दूसरे चरण में हुए मतदान से जोड़कर एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में एक शख्स भाजपा के पक्ष में लगातार पांच वोट दिए हैं।

कांग्रेस समर्थक शांतनु ने लिखा, ‘यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति को देखा गया है जो करीपनाथ मल्लाह, असम के करीमगंज संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के लिए 5 बार वोट डाल रहा है। बैलेट यूनिट – 0028661, @ECISVEEP, यहां क्या हो रहा है? लोगों को स्पष्टीकरण की योग्यता है! मैच फिक्सिंग?‘

This video is going viral in which a person was seen casting votes 5 times for Kripanath Mallah, the BJP candidate from Karimganj Parliamentary Constituency of Assam.

Ballot unit – 0028661@ECISVEEP , what’s happening here? People deserve clarification!

Match fixing? pic.twitter.com/7Og5fcGfxJ

— Shantanu (@shaandelhite) April 28, 2024

तृणमूल कांग्रेस से राज्य सभा सांसद सुष्मिता देव ने लिखा, ‘एक व्यक्ति द्वारा बार-बार @BJP4India के लिए वोट करने का यह वीडियो कैचार में वायरल हो गया है। @dccachar और @ECISVEEP ने क्या कार्रवाई की है। आप दोषियों के चेहरे देख सकते हैं, @cacharpolice को जांच करनी चाहिए।‘

This video of one person repeatedly voting for @BJP4India has gone viral in Cachar.

What action has @dccachar & @ECISVEEP taken.

You can see the faces of the culprits @cacharpolice should investigate. pic.twitter.com/6MBuZzNn3x

— Sushmita Dev সুস্মিতা দেব (@SushmitaDevAITC) April 28, 2024

तन्मय ने लिखा, ‘लोकतंत्र के हत्यारे। इस वायरल वीडियो में, एक व्यक्ति को कहा जा रहा है कि वह पांच बार मतदान कर रहा है, करीपनाथ मल्लाह, असम के करीमगंज पीसी से बीजेपी उम्मीदवार के लिए।क्या चुनाव आयोग स्पष्टीकरण करेगा?‘

Murder Of Democracy

In this #viralvideo, a person is reportedly seen casting votes 5 times for Kripanath Mallah, the #BJP Candidate from Karimganj PC of #Assam.

Will the Election Commission clarify ?#LokSabhaElections2024#LokSabhaPolls #AskModiUncle #PoliticsOfLiespic.twitter.com/pDYgFWf6tz

— তন্ময় l T͞anmoy l (@tanmoyofc) April 28, 2024

नेहा सिंह राठौर
ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘देखिए, भस्मासुर पार्टी को कैसे
400 पार कराया जा रहा है। लोकतंत्र के महोत्सव में भ्रष्टाचार का नंगा नाच
देख लीजिए। केंद्रीय चुनाव आयोग को श्रद्धांजलि के फूल भेज दीजिए।’  

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमें इस मामले से सम्बंधित इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट मिली। 29 अप्रैल को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो में असम के निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल हमीद के प्रतिनिधि अब्दुल साहिद हैं, जो पांच बार सीधे भाजपा उम्मीदवार और वर्तमान सांसद कृपानाथ मल्लाह के लिए बटन दबा रहे हैं।DEO कार्यालय के बयान के अनुसार वीडियो के खिलाफ शिकायत के बाद, मामला सामान्य निरीक्षक के सामने लाया गया और पोलिंग टीम को बुलाया गया। इसके अनुसार मतदान केंद्र के प्रेसाइडिंग अधिकारी ने कहा कि वीडियो मॉक पोल के दौरान बनाया गया था। इसके साथ ही स्पष्ट किया गया कि वास्तविक मतदान शुरू होने से पहले हुआ था। मतदाता प्रतिनिधि अब्दुल साहिद ने भी इसे स्वीकार किया।

@ECISVEEP @ceo_assam@SpokespersonECI pic.twitter.com/Jxi810Kt8e

— District Commissioner, Karimganj (@DcKarimganj) April 28, 2024

इसके बाद हमे करीमगंज के कमिश्नर के एक्स हैंडल पर प्रेस रिलीज मिली। इसके मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ा एक वीडियो एक्स पर गलत दावों के साथ फैलाया जा रहा है। इस पोस्ट में किया गया दावा गलत और भ्रामक है। ये वीडियो असम में मॉक पोल के दौरान का है, असली मतदान का नहीं।

@ECISVEEP @ceo_assam @SpokespersonECI pic.twitter.com/wPZjKu67yE

— District Commissioner, Karimganj (@DcKarimganj) April 28, 2024

इसके अलावा दूसरी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि वास्तविक मतदान के दौरान कोई नियम उल्लंघन नहीं हुआ है। इसे 27 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजे में सामान्य निरीक्षक और प्रतिस्पर्धी उम्मीदवारों की मौजूदगी में स्क्रूटनी के दौरान स्पष्ट किया गया था। हालांकि मॉक पोल के दौरान उक्त घटना चुनाव आयोग के निर्देशों का गंभीर उल्लंघन था जो मतदान केन्द्र में मोबाइल फोन ले जाने की प्रतिबंध के संबंध में था। ECI निर्देशों के उल्लंघन के लिए प्रेसाइडिंग अधिकारी के खिलाफ प्रवृत्ति कार्रवाई पहले ही की गई है और उस मतदाता प्रतिनिधि के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *