Breaking
24 Dec 2024, Tue

मुर्गियों के साथ 37 साल के रेहान ने बनाए संबंध, कोर्ट ने सुनाई सजा

 

ब्रिटेन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक को मुर्गियो के साथ संबंध बनाने के आरोप में दोषी करार दिया गया है और उसे तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है। हैरान करने वाली बात यह है कि कोर्ट ने माना है कि युवक की इस हरकत में उसकी पत्नी भी शामिल थी, उसने ही मुर्गी के साथ संबंध बनाने का वीडियो रिकॉर्ड किया था।

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, दोषी करार किए गए 37 साल के युवक का नाम रेहान बेग है। यह मामला ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड का है। ब्रैडफोर्ड क्राउन कोर्ट ने बेग को सजा दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि इस घटना की वजह से कई मुर्गियों की मौत हो गई थी। बेग की पत्नी ने यह माना कि वह भी पति को अजीबो-गरीब हरकत में सहयोग करती थी। हालांकि उसके साथ घरेलू हिंसा के सबूत मिलने की वजह से पत्नी को कोर्ट ने सजा नहीं दी।


बेग की हरकत का खुलासा तब हुआ था जब बच्चों के यौन शोषण की तस्वीरें रखने की सूचना मिलने पर नेशनल क्राइम एजेंसी ने बेग के घर पर छापा मारा था। नेशनल क्राइम एजेंसी द्वारा पिछले साल 9 जुलाई को दंपति के घर पर छापेमारी हुई थी। एजेंसी ने दो कंप्यूटर, एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन को जब्त किया। इस दौरान बेग बच्चों के यौन शोषण की तस्वीरों के साथ मुर्गियों के साथ सम्बन्ध बनाने का वीडियो मिला था। 

जांचकर्ताओं ने कोर्ट को यह भी बताया था कि बरामद किए गए वीडियो में बेग कई मुर्गियों के साथ संबंध बनाता हुआ पाया गया। इनमें से कुछ वीडियो में हलीमा बेग को दर्शाया गया था। इन वीडियो को तहखाने
में फिल्माया गया है और दोनों को वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता
है।


ब्रैडफोर्ड क्राउन कोर्ट ने रेहान से कहा कि इन जानवरों को आपने जो कष्ट और तकलीफ दी होगी, वह
भयावह है जिसमे इन मुर्गियों की मौत हो गई। कोर्ट ने ये भी कहा कि रेहान
ने वीडियो अपनी यौन संतुष्टि के लिए बनाए और इसलिए रखे ताकि वापस उन्हें
देखकर फिर से यौन संतुष्टि की जाए। ये सब समझ से परे हैं। बेग की हरकत को बेहद घटिया और विकृत करार दिया। कोर्ट ने रेहान से कहा कि आपने जो किया उसके बाद किसी जानवर की देखभाल करने या उसकी देखभाल करने के लायक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *