प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत दौरे पर सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से यह सम्मान हासिल किया। इस दौरान पीएम ने प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ दावा है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान कुर्सियां खाली पड़ी हुई थीं।
पॉल कौशया ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘यह वीडियो उस व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया है जो उस स्थान पर मौजूद था जहाँ मोदी ने कुवैत में एनआरआई आबादी को संबोधित किया था। 2023 तक, कुवैत में लगभग 10,00,726 भारतीय हैं, जिनमें भारतीय प्रवासी और भारतीय मूल के कुवैती नागरिक शामिल हैं। इनमें से ज़्यादातर भारतीय दक्षिणी राज्यों केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु से आते हैं। मोदी को यह जानकर खुशी हुई कि उनमें से कुछ ने वास्तव में कार्यक्रम स्थल पर उनके संबोधन को सुनने का कष्ट उठाया था।’
This is a video shared by a person who was at the venue where Modi addressed the NRI population in Kuwait.
— Paul Koshy (@Paul_Koshy) December 23, 2024
As of 2023, there are around 10,00,726 Indians in Kuwait, including Indian expatriates and Kuwaiti citizens of Indian descent. The majority of these Indians come from the… pic.twitter.com/1cgqcNTmoE
टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सदस्य जवाहर सरकार ने तंज कसते हुए लिखा, ‘एक मित्र ने कुवैत में मोदी के खचाखच भरे स्टेडियम के बारे में झूठ फैलाने के लिए यह संदेश भेजा था।’
A friend sent this to call the
— Jawhar Sircar (@jawharsircar) December 24, 2024
bluff about Modi’s packed stadium in Kuwait. pic.twitter.com/JwbSSjBwOc
इसके अलावा शेनाज, अर्चना सिंह, प्रेमानंद, Bpat ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने देखा कि वायरल वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं कि प्रवासी भारतीय दिवस कई मायनों में विशेष है, क्योंकि भारत ने हाल ही में अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की थीम पर पहली बार डिजिटल प्रवासी भारतीय दिवस प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है, जो गौरवशाली युग को एक बार फिर से सामने लाती है। हमने इन कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया तो पीएम मोदी का यह संबोधन हमें 9 जनवरी 2023 को उनके यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में मिला। इस वीडियो में पीएम मोदी प्रवासी दिवस पर इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
करीबन एक साल पुराने इस कार्यक्रम के ऑडियो का इस्तेमाल कुवैत के वायरल वीडियो में किया गया है।
इसके बाद हमने पीएम मोदी का कुवैत में प्रवासी भारतीयों को संबोधन का कार्यक्रम देखा। पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मौजूद इस वीडियो में ठीक 38 सेकेंड, 1:56 मिनट, 2:32 मिनट कार्यक्रम में शामिल भारी संख्या में जुटे लोगों को देखा जा सकता है। मोदी के मंच के सामने भी कुर्सियां खाली नहीं हैं।
हमे इस सम्बन्ध में कुवैत के कार्यक्रम का एक फोटो भी मिला। इस फोटो भी प्रवासी भारतीयों को भारी भीड़ नजर आ रही है।
Gratitude to the Indian community for the community programme in Kuwait. Here are some glimpses. pic.twitter.com/PIrI79FDBT
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2024
इसके अलावा हमे एक पत्रकार सिद्धांत मिश्रा के एक्स हैंडल पर भी कुछ तस्वीरें मिली। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘हला मोदी’ के लिए मंच तैयार..अंतिम क्षण की तैयारी चल रही है….’
Stage is set for ‘Hala Modi’
— Siddhant Mishra (@siddhantvm) December 20, 2024
Last Minute preparations underway
PM @narendramodi mega diaspora event in Kuwait
PM to visit #Kuwait on Dec 21-22
First Indian PM to Visit Kuwait in 43 yrs pic.twitter.com/Ac3LnKZ3xl
पीएम मोदी के कार्यक्रम शुरू होने से पहले सिद्धांत मिश्रा की इन तस्वीरों में खाली कुर्सियां हैं, संभवतः वायरल वीडियो भी कार्यक्रम शुरू होने से पहले बनाया गया है।
दावा | पीएम मोदी के कुवैत के कार्यक्रम में खाली कुर्सियां पड़ी हुई थीं। |
हकीकत | यह वीडियो पीएम मोदी के कार्यक्रम के शुरू होने से पहले बनाया गया, साथ ही यह वीडियो एडिटेड है। इस वीडियो में पीएम मोदी के करीबन एक साल पुराने भाषण के अंश को जोड़ा गया है। |