Breaking
15 Sep 2025, Mon

गोरखपुर में महिला ने अपनी बेटी के ससुर से शादी नहीं की 

सोशल मीडिया में एक वैवाहिक कार्यक्रम की तस्वीरें वायरल हैं। इन तस्वीरों के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि गोरखपुर में माँ-बेटी ने एक ही मंडप में शादी की, इस शादी में बेटी ने अपनी विधवा माँ की शादी अपने ससुर से करवा दी।

युसूफ पठान ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मां और बेटी की शादी एक ही मंडप में हुई। दरअसल बेला देवी का पति नहीं था और उसने धूमधाम के साथ अपनी बेटी की शादी राहुल के साथ करवाई। लेकिन बेटी की शादी के बाद वह अकेली हो जाती इसी वजह से बेटी ने जिद करके अपने ससुर के साथ में ही अपनी मां की शादी करवा दी’

नाजनीन ने लिखा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’

क्या है हकीकत? पड़ताल में गूगल रिवर्स सर्च में यह तस्वीरें हमे एनबीटी और दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में मिली। 12 दिसम्बर 2020 को प्रकाशित इन रिपोर्ट में बताया गया है कि गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पिपरौली ब्लॉक में एक मां बेली देवी और उनकी बेटी इंदु का विवाह एक ही मंडप में हुआ। उनकी छोटी बेटी इंदू की शादी पाली के राहुल से हुई।

रिपोर्ट में बताया गया है कि बेला देवी के पति हरिहर की 25 साल पहले मौत हो गई थी। अब उन्होंने हरिहर के छोटे भाई और अपने देवर जगदीश से शादी की है। जगदीश तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। खेतीबाड़ी से अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले 55 वर्षीय जगदीश अविवाहित ही जिंदगी गुजार रहे थे। जब सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बारे में दोनों को पता चला तो इसी मंडप में एक-दूजे के होने का फैसला कर लिया। बेटी की शादी होने के बाद उन दोनों ने भी अपने विवाह की रस्मों को पूरा किया।

दावा गोरखपुर में माँ-बेटी ने एक ही मंडप में शादी की, इस शादी में बेटी ने अपनी विधवा माँ की शादी अपने ससुर से करवा दी।
हकीकतगोरखपुर में माँ-बेटी ने एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी की थी। इस शादी में महिला ने अपने पति की मौत के बाद उसके छोटे भाई से शादी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *