सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें यह कहा जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में किशनगंगा डैम टूट गया है। यह डैम पाकिस्तान की ओर पानी के बहाव को रोकने के लिए बनाया गया था लेकिन इसका ढांचा ध्वस्त हो चुका है। हालांकि पड़ताल में पता चलता है कि यह तस्वीर भारत नहीं, बल्कि यूक्रेन के काखोवका डैम की है।
एक यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तान में चेनाब नदी का पानी रोकने के लिए बंद किया गया भारत का काश्मीगंगा बांध टूट गया है अच्छा हुआ बांध अपने आप टूट गया, वरना पाकिस्तान एयरफोर्स के बाज इसे तोड़ देते युवाओं के लिए सबसे अच्छा मौका है कि वे बहुत पानी में डूब मरें, बजाय इसके कि वे बहुत पानी में डूब मरें’

इमरान खान ने लिखा, ‘भारत का किशनगंगा बांध, जिसे पाकिस्तान में पानी के प्रवाह को रोकने के लिए बंद कर दिया गया था, पानी का भार सहन नहीं कर सका और स्पिलवे में बाढ़ आ गई। भारतवासियों, अब ऐसा मत कहो, इसके पीछे आईएसआई है।’

सैयदा ने लिखा, ‘पाकिस्तान को पानी का प्रवाह रोकने के लिए बंद किया गया भारत का किशनगंगा बांध टूट गया है।
India's Kishanganga Dam that was closed to stop water flow to Pakistan has collapsed. pic.twitter.com/zSnUAmYROS
— Dr. Syeda Abiha Fatimah Shah 🪄🌹✨❤️🌙 (@DivineBows) May 6, 2025
इसके अलावा Ironclad, शोएब ने भी इस तस्वीर को पोस्ट किया है
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सबसे पहले इस वीडियो के दावों को गूगल पर सर्च किया हालाँकि हमे इस सम्बन्ध में कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह तस्वीर हमे 7 जून 2023 को Reuters की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह तस्वीर यूक्रेन के काखोवका डैम की है। दक्षिणी यूक्रेन में निप्रो नदी स्थित यह डैम जून 2023 की शुरुआत में ढह गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन और रूस दोनों ने एक-दूसरे पर डैम को उड़ाने का आरोप लगाया। रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने HIMARS मिसाइल से हमला किया। वहीं यूक्रेन ने कहा कि डैम के भीतर से विस्फोट किया गया, जो रूसी नियंत्रण में था।
दावा | हकीकत |
भारत के जम्मू कश्मीर का किशनगंगा डैम टूट गया। | किशनगंगा डैम के टूटने का दावा फर्जी है। वायरल तस्वीर भारत की नहीं, बल्कि यूक्रेन के काखोवका डैम की है। |