Breaking
22 Apr 2025, Tue

एनएसजी कमांडो के साथ मारपीट के आरोप का तीन साल पुराना वीडियो भ्रामक दावों के साथ वायरल है

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में एनएसजी कमांडों की वर्दी में एक जवान कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही वो पुलिसकर्मियों पर भी गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात जवान के साथ गुजरात पुलिस ने मारपीट की है। कुछ लोग इस वीडियो के साथ जातिगत रंग भी दे रहे हैं।

सपा नेता जितेन्द्र वर्मा ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘गुजरात में पीएम मोदी जी की सुरक्षा में तैनात NSG कमांडो की माँ के साथ गुजरात पुलिस ने गाली गलौज अभद्रता की है
सुनिए’

मुन्ना लाल अम्बेडकरवादी ने लिखा, ‘जो लोग कहते हैं “कि अब भारत में जातिवाद खत्म हो चुका है, तो पीएम सिक्योरिटी में तैनात इस गुजरात के NSG ब्लैक कमांडो के साथ यह सब क्या हो रहा है ? उन सब दोगली नस्ल की मानसिकता रखने वालों के मूंह पर यह खबर जोरदार तमाचा है…..’

अमरजीत राव ने लिखा, ‘लोग कहते हैं “कि अब भारत में जातिवाद खत्म हो चुका है, तो पीएम सिक्योरिटी में तैनात इस गुजरात के NSG ब्लैक कमांडो के साथ यह सब क्या हो रहा है ? उन सब दोगली नस्ल की मानसिकता रखने वालों के मूंह पर यह खबर जोरदार तमाचा है…..’

इसके अलावा श्रीराम शर्मा, जितेन्द्र भारती, बाबू पंजाब, इब्ने मुस्तफा, खालिद राना, पोलिटिकल ग्राफ ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे एनएसजी कमांडों की वर्दी में इस जवान का वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर मिला। यह वीडियो 21 फरवरी 2022 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में जवान ने बताया कि वो उनका नाम राजीव भदौरिया है, उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा के निवासी हैं। राजीव ने बताया कि उनके गांव के दूसरे पक्ष के लोग मेरी माँ को गाली देते हैं। मैंने जब विरोध किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट और लूटपाट की।

हमने कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया तो इस सम्बन्ध में अमर उजाला की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। 21 फरवरी 2022 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के फतेहपुरा गांव निवासी राजीव भदौरिया पुत्र आनंद सिंह एनएसजी कमांडो हैं। तैनाती अहमदाबाद में है। मां की बीमारी के चलते पिछले एक माह की छुट्टी पर वह अपने गांव फतेहपुरा आए हैं। रविवार को वह अपने भतीजे के साथ लखना गांव से लौट रहे थे। कमांडो का आरोप है कि रास्ते में गांव के बाहर खेत पर पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही एक पक्ष ने मारपीट की। गले से तीन तोले की सोने की चेन, मोबाइल और बीस हजार रुपये भी छीन लिए।

कमांडो राजीव भदौरिया और उनके भाई संजीव भदौरिया ने बकेवर पुलिस से शिकायत की। पता चलने पर सोमवार सुबह फिर मारपीट की गई। लोगों के जुटने पर धमकी दी गई। सोमवार दोपहर एसएसपी कार्यालय पहुंचकर कमांडो ने बताया कि 2016 में खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद से दूसरा पक्ष रंजिश रखता है।

इसके बाद हिंदुस्तान की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि एनएसजी कमांडो द्वारा लगाए गए मारपीट व लूटपाट के आरोपों के बाद थााना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने नामजद अक्षय प्रताप, प्रवीण सिंह, देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर शांतिभंग में जेल भेजा। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि फौजी राजीव सिंह के साथ रास्ते पर बाइक निकालने को लेकर विवाद मारपीट हुई है। सीओ भरथना को भेजकर जांच कराई गई थी। जंजीर व चश्मा मोबाइल लूटने की घटना की जांच में पुष्टि नही हुई है।

दावा हकीकत
पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो के साथ गुजरात पुलिस ने मारपीट की। भारत में जातिवाद खत्म नहीं हुआ है।एनएसजी कमांडों के साथ मारपीट के आरोप का यह मामला गुजरात नहीं, यूपी के इटावा का है। साथ ही यह घटना फरवरी 2021 की है। इस मामले में किसी तरह का जाति एंगल नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *