Breaking
24 Dec 2024, Tue

श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पारसी नहीं, मुसलमान है

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस की वजह से हंगामा मचा हुआ है। आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा की 6 महीने पहले हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े किए थे। इसके बाद आरोपी आफताब ने शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा और धीरे-धीरे इन टुकड़ों को अलग-अलग जगह फेंकता रहा। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच सोशल मीडिया में लोगों का दावा है कि आफताब मुसलमान नहीं बल्कि पारसी है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला मुसलमान ही है।  

एक यूजर दानिश ने लिखा कि श्रद्धा का कथित क़ातिल मुसलमान नहीं बल्कि ईरानी/पारसी है! आफ़ताब पूनावाला!! हम न तो धर्म के नाम पर आरोप लगाते हैं ना इस आधार पर किसी का बचाव करते हैं; लेकिन जिस तरह से, संघी स्लीपर सेल  आफ़ताब को बतौर ‘मुसलमान’ टार्गेट कर रहा है, इसलिए यह सफ़ाई देनी पड़ रही है..!

श्रद्धा का कथित क़ातिल मुसलमान नहीं बल्कि ईरानी/पारसी है! आफ़ताब पूनावाला!!
हम न तो धर्म के नाम पर आरोप लगाते हैं ना इस आधार पर किसी का बचाव करते हैं; लेकिन जिस तरह से, संघी स्लीपर सेल आफ़ताब को बतौर ‘मुसलमान’ टार्गेट कर रहा है, इसलिए यह सफ़ाई देनी पड़ रही है..!#Shraddha

— Danish panwar Majri (@MajriDanish) November 16, 2022

एक यूट्यूबर शहजाद आलम ने अपने वीडियो में बताया कि गोदी मीडिया आफताब को मुसलमान बताकर लव जिहाद से जोड़ रहा है। जबकि ‘पूनावाला’ लोग महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले लोग होते हैं और इस ‘पूनावाला’ सरनेम को पारसी लोग इस्तेमाल करते हैं। गोदी मीडिया ने हिंदू मुसलमान चलाकर नफरत का पिटारा खोल रखा है।

इसके अलावा कई यूजर्स ने यही दावा किया है।

क्या है हकीकत: पड़ताल में हमने सबसे पहले इस मामले में दर्ज एफआईआर की कॉपी को देखा। दक्षिणी दिल्ली के महरौली थाना में दर्ज एफआईआर (संख्या-0659) के मुताबिक, आरोपी युवक आफताब अमीन पूनावाला मुस्लिम है और मृतक लड़की हिंदू धर्म की कोली जाति से संबंधित है।

इसके बाद हमने आफताब के सोशल मीडिया एकाउंट्स को खंगाला। आफताब अमीन पूनावाला इंस्टाग्राम पर ‘thehungrychokro‘ नाम से मौजूद है। साल 2014 में आफताब ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस पर एक इंस्टाग्राम यूजर ने उससे उसके नाम को लेकर सवाल किया था कि आप हिंदू हैं या मुसलमान? आफताब ने जवाब दिया था कि मैं एक मुसलमान हूं।

पड़ताल में हमे नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट भी मिली जिसमे बताया गया है कि आफताब अमीन पूनावाला का परिवार खोजा समुदाय से ताल्लुक रखता है। खोजा समुदाय गुजरात का एक व्यापारी समुदाय से आता है। इस समुदाय के लोगों ने कुछ सदी पहले इस्लाम को स्वीकार कर लिया था और मुसलमान बन गए थे। खोजा समुदाय के मुसलमान सबसे ज्यादा गुजरात में पाए जाते हैं क्योंकि उन्होंने कई दशकों पहले यहीं से इस्लाम अपनाया था। यहां से कई परिवार पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में शिफ्ट हो गए, जिसके बाद इनका विस्तार महाराष्ट्र में भी हो गया।

निष्कर्ष: श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पारसी नहीं, मुसलमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *