गुजरात में विधानसभा चुनाव 2022 की पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पांच दिसंबर को मतदान होना है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो को साझा किया जा रहा हा, लोगों का दावा है कि पीएम के रोड शो वाले इस वीडियो में ‘आप’ के प्रमुख व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी हुई है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है।
आम आदमी पार्टी की छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि लो भाई गुजरात के सूरत का दूसरा वीडियो भी आ गया…….रोड शो मोदी का, नारे केजरीवाल जी के।। जिंदाबाद गुजरात…… जय हो।
लो भाई गुजरात के सूरत का दूसरा वीडियो भी आ गया…….रोड शो मोदी का, नारे केजरीवाल जी के।।
जिंदाबाद गुजरात…… जय हो👍 pic.twitter.com/rIL6VMPVN7
— VANSHRAJ DUBEY (@VanshrajDubey) November 27, 2022
क्या है हकीकत: पड़ताल में हमे यही वीडियो ट्विटर यूजर News Arena India की प्रोफाइल पर मिला। 27 नवंबर को अपलोड इस वीडियो में भी मोदी-मोदी के नारे सुनाई दे रहे हैं।
PM Modi’s roadshow in Surat. pic.twitter.com/4xjIILBecC
— News Arena India (@NewsArenaIndia) November 27, 2022
इसके बाद हमने प्रधानमंत्री के यूट्यूब चैनल पर सूरत का रोड शो देखा। 27 नवम्बर को इस रोड की लाइव स्ट्रीमिंग यहाँ देखी जा सकती है। इस वीडियो में 5.40 मिनट के बाद वायरल वीडियो को अलग एंगल से देखा जा सकता है। हालांकि इसमें बैकग्राउंड में कमेंट्री चल रही है और साथ में मोदी- मोदी के नारों को साफ सुना जा सकता है।
निष्कर्ष: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का वीडियो को एडिटेड किया गया है। ओरिजनल वीडियो क्लिप में मोदी-मोदी के नारे सुनाई दे रहे हैं, वीडियो में केजरीवाल का नारा जोड़ा गया है।